राजनगर: राजनगर हाट मैंदान में कृषि लोन माफी से वंचित दर्ज़नो गावों के बैंक खाताधारी किसानों की एक बैठक संपन्न हुई,
जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता रमेश हांसदा ने की. उन्होंने बताया कि केसीसी लोन माफी मामले में किसानों को ठगा जा रहा है. कई किसानों ने कहा कि बैंक मैनेजर द्वारा ओवर ड्राफ्ट का पैसा जमा करने पर बाकी लोन माफी करने का आश्वासन देने के बाद भी लोन माफ नहीं किया गया. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा 50 हजार रुपए तक का ऋण माफ करने का एलान करने के बाद भी राजनगर प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक, और केनरा बैंक के खाताधारियों के साथ नाइंसाफी हो रही है. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि ग्रामीण जनता के साथ धोखाधड़ी नही चलेगी. बैंक कह रही है कि बिना एनपीए खाताधारी को ही लाभ मिलेगा जो सरासर गलत फैसला है. रमेश हांसदा ने ग्रामीणों से अपील किया कि इसके खिलाफ आंदोलन किये बिन राज्य सरकार और बैंक वाले गरीब किसानों की बात नहीं सुनेगी. इस बैठक में ग्रामीणों ने बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर द्वारा ग्राहकों के साथ बदसलूकी किए जाने की शिकायत भी की. जिस पर सर्व सम्मति से तय हुआ कि बैंक ऑफ इंडिया अविलंब इस बैंक मैनेजर को हटाए अन्यथा कुछ भी घटना अगर घटित होती है तो उसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. बैठक में तय हुआ कि और बैंक के खाता धरियो को जोड़ने के लिए 22 अक्टूबर को राजनगर हाट मैदान में 2 बजे से बैठक का आयोजन किया गया है.
इस बैठक में वरिष्ठ नेता भुबनेश्वर महतो, सुधीर मुरमू, जगदीश महतो, बरियड हांसदा, चतुर हेम्ब्रम, इंद्रजीत महतो, छोटा बोका, रामप्रसाद महतो धीरेन महतो, रविन्द्र महतो,नीलकमल महतो, आदि मौजूद थे.