जमशेदपुर के जादूगोड़ा में शनिवार को एक एकबार फिर से बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है. हालांकि इस बार किसी इंसानी जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. आपको याद दिला दें 6 माह पूर्व पीपला में नहाने के क्रम में एक तालाब में हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. ठीक उसी तरह जादूगोड़ा में भी शनिवार को एक तालाब में बिजली का तार टूट कर गिर गया. जिससे दो महिला और बच्चे सहित कुल छह लोग झुलस गए.
हालांकि सभी को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
देखें vedio
इधर मामले की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर के पूर्व सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उन्होंने इसे एक बड़ी लापरवाही बताया और कहा इस पर सरकार और विभाग को ध्यान देने की जरूरत है. खासकर ऐसे संवेदनशील जगहों पर. उन्होंने इस मामले में किसी तरह की राजनीतिक बयान बाजी ना देने की बात कही. और कहा पहली प्राथमिकता घायलों को उचित उपचार दिलाना है.
देखें video