चाईबासा/ मनोहरपुर: सीआरपीएफ 174 बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार सिंह के निर्देश पर मलेरिया,
डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोग रोकथाम को लेकर शनिवार को मनोहरपुर सीआरपीएफ 174/ए बटालियन की और से पोषक क्षेत्र में साफ़ सफाई अभियान के साथ जन जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मनोहरपुर स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर व आस- पास क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं विशेष कर कोविड महामारी एवं उसके रोकथाम के बारे लोगों को जागरुक किया गया. वहीं मनोहरपुर सीआरपीएफ की ओर से चलाए जा रहे सफ़ाई अभियान पखवाड़ा सीआरपीएफ 174/ए के निरीक्षक रवी दत्ता के नेतृत्व में चलाया गया. इस सफ़ाई अभियान में शामिल सीआरपीएफ के जवानो ने अपने हाथों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर व आस- पास उगे घांस, झाड़ झंकाड़ व कूड़ा करकटों की साफ सफ़ाई की गई. इस मौके पर 174/ए बटालियन सीआरपीएफ के निरीक्षक रवी दत्ता ने बताया, कि सफ़ाई पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू आदि बीमारियों से बचाव के लिए लगातर साफ़ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें मनोहरपुर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों के अलावा पोषक क्षेत्रों में भी साफ़ सफाई अभियान जारी रहेगा. इस मौके पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर रवि दत्ता, सीएचएम सतीशचंद्रा, एसआइ एसएस यादव, एसआइ डीसी बेहरा, एसआइ एसएन यादव, एएसआइ बीके क्षेत्री, एएसआइ बलदेव सिंह, कोंस्टेबल इमानुअल होदा समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.