चाईबासा: पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में 1990 दशक के तर्ज पर चुन चुन कर हिंदुओं की हत्याएं किए जाने के विरोध में पश्चिमी सिंहभूम, जिले के
मनोहरपुर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा शनिवार की शाम पाकिस्तान- आतंकवाद का पुतला दहन किया गया. इससे पूर्व सदस्यों ने पुतला लेकर नगर भ्रमण किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशीष राय ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है. बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति से खड़ा है. लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमलों के विरोध में बजरंग दल शनिवार को पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस दौरान आतंकवाद- पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को बंद करने की मांग की. मौके पर विवेक बघेल, बजरंग गुप्ता, सौरभ पाठक, नितेश महतो, राजेश हरलालका, नीलू नाग, यशराज सिंह, अमन साह, हर्षित गुप्ता, दिनेश पोदार आदि मौजुद थे.