सरायकेला के राजनगर आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सलखान टूडू ने आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया पद का चुनाव रोटेशन के आधार पर हो. उन्होंने कहा कि राजनगर प्रखंड के कुडमा पंचायत के लिए मुखिया पद में 2010 के चुनाव में अनुसूचित जनजाति अन्य एवं 2015 में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित थी. आगामी चुनाव में भी अनुसूचित जनजाति महिला के लिए में भी अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए ही आरक्षित कर दिया है. पहचान के आधार पर देखा जाए तो अनुसूचित जनजाति अन्य होना चाहिए. चुनाव आयोग से मांग की है कि आगामी पंचायत चुनाव में कुडमा पंचायत सीट अनुसूचित जनजाति अन्य हो.
विज्ञापन
विज्ञापन