पिछले 28 महीनों से मानदेय भुगतान की मांग को लेकर राज्य भर की जलसहियाएं आंदोलित हैं.
इधर शनिवार को जमशेदपुर की जलसहिया ओने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की.
देखें vedio
इस दौरान सहियाओं ने थाली- ताली बजाकर केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 24 सौ जलसहियाएं हैं, जो 2010 से ही अपनी सेवा दे रही है. जबकि पिछले 28 महीनों से इन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. वैसे इनके द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जल सहिया संघ की अध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि अब भी अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो 11 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा.
अंत में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने की बात उन्होंने कही.
देखें vedio
उन्होंने बताया कि सबसे निम्न स्तर का कार्य उनके द्वारा किया जाता है. जिस तरह पीएम मोदी ने थाली- ताली बजाकर कोरोना को भगाने की अपील की, उसी तरह हम सहियायें पेट की आग बुझाने को लेकर थाली- ताली बजा रहे हैं, ताकि सरकार तक उनकी आवाज पहुंच सके.