सरायकेला: सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. संबोधिकत करते हुए मंत्री सोरेन ने कहा सरकार यहां के लोगो की आमदनी बढ़ा कर उन्हें पूर्ण रूप से सशक्त करने के प्रयास मे जुटी हुयी है. इस उदेश्य को पूर्ण करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है जिसके अंतर्गत किसान पशु या लोन ले कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है, एवं अपने परिवार को एक बेहतर आर्थिक संबल दे सकते है. मंत्री ने कहा सरकार लोगो की सामाजिक व्यवस्था मे सुधार लाने एवं समाज मे गरीब लोगो के बीच पहुंच बनाने का कार्य कर रही है. अतः लोग सरकार की जानकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े एवं अपने आस- पास के लोगो को भी जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगो को लाभान्वित किया जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार हमारे राज्य की काला, संस्कृति को बचाये रखने का निरंतर प्रयास कर रही है जिससे समाज मे हमारी लोक कलाओ का पहचान बनी रहे. इसके तहत तितिरबिला में ढाई करोड़ की लागत से देशाउली का निर्माण किया जा रहा है. मंत्री ने कोरोना महामारी से बचाने हेतु मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने तथा टीका लगवाने की अपील की. कहा सरकार सभी बेरोजगार को आत्मनिर्भर बना कर बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए सदैव तत्पर है ताकि कोई भी युवा शिक्षा या स्वास्थ्य सुविधा से बंचित न हो. डीसी अरवा राजकमल ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना व रोजगार योजना की जानकारी साझा करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ने हेतु अपील किया. कार्यक्रम को डीडीसी प्रवीण गागराई, आईटीडीए पीडी संदीप दोरायबुरु व जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में 28 लाभार्थियों के बीच बकरी,10 लाभुकों के बीच सुअर व रोजगार सृजन योजना के तहत 11 लोगो के बीच 25,000 रूपये का चेक वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन सरायकेला के बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, लीपु मोहंती, टुलु आचार्य, शम्भु आचार्या समेत अन्य उपस्थित थे.


