सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सेवा एवं समर्पण के समापन के अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड द्वारा बधाई संदेश भेजा है. अपने लिखे बधाई संदेश में उन्होंने पीएम मोदी को कुशल नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने संदेश में लिखा है, कि आशा करते हैं, कि आप सकुशल होंगे. आपको 71वें जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. हम आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं. आपने अपने कुशल नेतृत्व से विश्व में भारत को एक विशेष सम्मान दिलाया है. आपने वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए व्यापक ठोस कदम उठाए, जैसे गरीब कल्याण अन्न योजना, ऑक्सीजन प्लांट, वैक्सीन. आपको ह्रदय से नमन. बधाई संदेश सरायकेला नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दरोगा एवं नगर के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी प्रेषित किया गया.
विज्ञापन
