कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होते ही बिहार कांग्रेस पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रही है. कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने के बाद बिहार कांग्रेस में नया उत्साह नजर आ रहा है. वैसे अब यह उत्साह दोगुना हो सकता है ! चर्चा है, कि लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव कांग्रेस का हिस्सा हो सकते है. राजनीतिक गलियारों से यह बात सामने आ रही है, कि तेज प्रताप बिहार कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में हैं, और जल्द ही कांग्रेस में जाने को लेकर कोई घोषणा हो सकती है. हालांकि तेज प्रताप या उनके साथ रहनेवाले लोगों ने इन कयासों को बिल्कुल निराधार बताया है. उनका कहना है, कि शिवानंद तिवारी ने माफी मांग ली है, ऐसे में तेज प्रताप कांग्रेस में क्यों जाएंगे.
बता दें कि जिस तरह से तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ बगावती सुर अपनाए थे, उसके बाद से ही तेज प्रताप पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं. पार्टी के किसी कार्यक्रम में वे शामिल नहीं हुए हैं. यहां तक कि दो दिन पहले ही पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी न तो तेज प्रताप को बुलाया गया और न ही लालू प्रसाद ने अपने संबोधन में उनका कोई जिक्र किया. जिसके बाद से ही तेज प्रताप की नाराजगी और बढ़ गई. रही- सही कसर शिवानंद तिवारी ने यह कहकर पूरी कर दी कि तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. जिसके बाद से ही तेज प्रताप को लेकर अटकलें शुरू हो गई थी.
वहीं राजद को दूसरा झटका पार्टी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश नारायण यादव ने दिया है. बताया जा रहा है कि तारापुर विधानसभा उप चुनाव से बेटी दिव्या प्रकाश को टिकट नहीं मिलने से वे पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे भी राजद छोड़ कांग्रेस के साथ जा सकते हैं.