आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के पिता स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह का आज बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी. विदित रहे कि टीएमएच में इलाज के दौरान मंगलवार शाम 7:30 बजे सत्य नारायण सिंह का निधन हो गया था. स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह मूल रूप से ग्राम लई जिला पटना के निवासी थे. चाईबासा से आईटीआई करने के बाद टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप से 2003 में रिटायर हुए थे. अपने युवावस्था में स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे एवं उनके साथी उन्हें जनवादी के नाम से पुकारते थे. स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह इमरजेंसी के समय सत्ता का विरोध करने के कारण 10 दिनों के लिए सरायकेला जेल की यात्रा भी की थी. आज अंतिम यात्रा में आदित्यपुर- गम्हरिया सहित जमशेदपुर के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की इनमें मुख्य रूप से ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, मेयर विनोद श्रीवास्तव, उप मेयर अमित सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र महतो, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, मजदूर नेता रघुनाथ पांडे, आरकेएफएल के एचआर हेड एसपी सेनापति, उद्यमी दशरथ उपाध्याय, सुधीर सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह टीटू, अमित श्रीवास्तव, राजेश सिंह, रणवीर सिंह, अरविंद पांडे, भाजपा नेता गणेश महाली अधिवक्ता ओमप्रकाश, सुधीर कुमार पप्पू, श्रीमती शारदा देवी, रविंद्रनाथ चौबे, पार्षद पांडी मुखी, सिद्धनाथ यादव, नीतू शर्मा, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, सुधीर चौधरी, मनीराम महतो, राजद के राधे प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष रजीउल्लाह खान, युवा जिला अध्यक्ष राजेश यादव, उदित यादव, एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कृष्णा यादव, बबुआ सिंह, श्री श्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा, महासचिव विनोद सिंह, जिला पार्षद किशोर यादव, कांग्रेस के मुन्ना शर्मा, राणा सिंह, अवधेश सिंह, संतोष सिंह, श्रीराम ठाकुर, सुरेश धारी, उद्यमी रजनीश कुमार, डॉ गौरव राज सिंह, डॉक्टर बी पी सिंह, डॉ कुणाल वर्मा, डॉ अनूप श्रीवास्तव, श्रीनिवास यादव, सुशील मंडल, कुशवाहा संघ जमशेदपुर के अध्यक्ष मंजू राज, सचिव विनोद कुमार सिंह, पूर्व सचिव ओम प्रकाश भगत शामिल थे.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video