सरायकेला: जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने को लेकर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर अब तक किए गए श्रमिकों के पंजीकरण की समीक्षा की गई. साथ ही उपायुक्त ने विशेष कैंप आयोजित कर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए. डीसी ने बताया नेशनल डाटाबेस आफ अन आर्गेनाइज्ड वर्कर्स कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है. ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण निःशुल्क है. पंजीकरण के बाद श्रमिकों व मजदूरों के यूनिक आइ कार्ड बनाए जाते हैं. इस यूनिक आइडी कार्ड बनते ही असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित सरकार की ओर से दी जाने वाली अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है. इसका एक साल का खर्च भी सरकार स्वयं ही वहन करेगी. श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर छोटे किसान, पशुपालक, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर, मछली विक्रेता, मोची, घरों में काम करने वाले, रेहड़ी फेरी लगाने वाले लोग, न्यूजपेपर वेंडर, कारपेंटर, प्लंबर, रिक्शा व आटो रिक्शा संचालक, मनरेगा मजदूर, दूध विक्रेता, स्थानांतरित लेबर, नाई, ऐसे मजदूर जो किसी संगठन के साथ नहीं जुड़े हो वह सब अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने कहा लाभार्थी आधार कार्ड व बैंक डिटेल के साथ स्वयं ऑनलाइन भी पंजीकरण कर सकते है. मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, श्रम अधीक्षक राकेश सिंहा, कृषि पदाधिकारी विजय कुमार व स्थापना प्रभारी प्रियंका सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
Monday, November 11
Trending
- adityapur-sveep-programme आदित्यपुर: स्वीप कोषांग के तहत “हैप्पी वोटर्स ऑन स्ट्रीट” कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मोहा मन; अभिभावकों ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
- kandra-bjp-campaign कांड्रा: चंपाई सोरेन के समर्थन में कांड्रा और डुमरा पंचायत की महिला नेत्रियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लिया सरायकेला विधानसभा से सदन भेजने का संकल्प video
- saraikela-election-commission-question सरायकेला: निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठ रहे सवाल; सरायकेला सीओ लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक एक ही प्रमंडल में दे रहे सेवा; एसडीओ के साथ रिश्ते को लेकर भी हो रही चर्चा
- adityapur-rjd-meeting आदित्यपुर: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजद समर्थकों ने की बैठक, शामिल हुए गणेश महाली, मांगा आशीर्वाद और समर्थन
- adityapur-minor-thief-caught आदित्यपुर: मगध सम्राट हॉस्पिटल के गैरेज से स्कूटी चुराते दो नाबालिग रंगे हाथ धराया; तीन दिनों से कर रहे थे रेकी देखें cctv footage
- kandra-school-boundary-damage कांड्रा: गृह निर्माण सामग्री को स्कूल के बाउंड्री वॉल से सटाकर गिराने से बाउंड्री वॉल टूटा; कांड्रा स्टेशन जाने वाला मार्ग हुआ संकरा
- adityapur-sweep-programme आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में कल चलेगा “हैप्पी वोटर स्ट्रीट्स” कार्यक्रम; बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां होंगी मुख्य अतिथि
- chaibasa-unknown-disease-outbreak चाईबासा: गुदड़ी के बड़ाकेसल गांव अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत; मृतकों में दो बच्चे हैं एक ही परिवार के सदस्य