सरायकेला जिले भर में लगातार जारी विद्युत की अनियमित आपूर्ति पर विरोध जताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र किस्कू से मुलाकात की. झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो के साथ झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सानद आचार्य उर्फ टुलु एवं गम्हरिया प्रखंड उपाध्यक्ष बीटी दास प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. मौके पर सानंद आचार्य द्वारा राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन के निर्देश पर विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलते हुए लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से जिले भर में विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर मुलाकात की गई. जिसमें लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में जनहित की दृष्टि से जल्द से जल्द सुधार लाने के लिए कहा गया. साथ ही आवश्यक साधन एवं संसाधनों की आवश्यकता संबंधी जानकारी भी हासिल की गई. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं होने की स्थिति में इसकी सूचना विधिवत रूप से राज्य के मुख्यमंत्री को दी जाएगी.
मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र किस्कू द्वारा आश्वस्त किया गया कि बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिसको लेकर विभाग द्वारा मेंटेनेंस का कार्य लगातार किया जा रहा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि दशहरा से नियमित विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के प्रयास किए जाएंगे.