कल स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के तौर पर राजनीति में प्रवेश करने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की जयंती है. इस मौके पर कल आदित्यपुर में कैलाशपति मिश्र सामाजिक सर्वोदय मंच की ओर से उनकी जयंती समारोह मनाई जाएगी जिसमें बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी शिरकत करेंगे इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता सह मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया, कि स्वर्गीय मिश्र सामाजिक न्याय और अंत्योदय के हिमायती थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए न्योछावर कर दिया. मंच के गठन का मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्गों का विकास एवं उन्हें उचित सम्मान उपलब्ध कराना है. इसी के तहत मंच द्वारा समाज के हर वर्ग के वैसे लोग जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किए हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. विदित रहे कि 5 अक्टूबर 1923 को बिहार के बक्सर जिले के दुधारचक गांव में जन्मे स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सक्रिय भागीदारी निभाई थी एवं अपनी गिरफ्तारी भी दी थी. 1945 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर प्रचारक जीवन में प्रवेश किया. 1945 से 1946 तक आरा में प्रचारक के रूप में काम किया. 1947 से 1952 तक पटना में प्रचारक रहे. 1952 से 1957 तक कटिहार, पूर्णिया किशनगंज और अररिया में प्रचारक की भूमिका निभाई. 1958 में शाहबाद जिला के प्रचारक रहे. 1959 में बिहार प्रदेश जन संघ के संगठन मंत्री बने. 1977 से 80 तक विक्रम विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं तत्कालीन राज्य सरकार में वित्त मंत्री रहे. 1980 में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने. 1983 से 1987 तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. 1984 से 90 तक राज्यसभा सदस्य रहे. 1988 से 1993 तक भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रहे. 1993 से 95 तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे. 1995 से 2003 तक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे. उसके बाद बिहार झारखंड के संगठन प्रभारी बनाए गए. 7 मई 2003 से 7 जुलाई 2004 तक गुजरात के राज्यपाल रहे. इसी दौरान राजस्थान के राज्यपाल भी रहे. 2004 से 2012 तक रांची एवं पटना में रहकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. 3 नवंबर 2012 को पटना स्थित निवास स्थान पर उनका निधन हुआ.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे