गिरिडीह जिले के अंतर्गत डुमरी प्रखंड पंचायत भवन पर नव झारखंड फाउंडेशन की बैठक संपन्न हुई.
जिसकी अध्यक्षता केदार महतो ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंदोलनकारी नेता राजकमल महतो, जिला अध्यक्ष सुखदेव यादव, डूमरचंद महतो, दीपक श्रीवास्तव शामिल हुए.
मौके पर मौजूद केन्द्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने कहा, कि युवाओ को उसके हक व अधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो को सरकार की योजनाओ से रूबरू कराना और उससे लाभान्वित कराने हेतु प्रयास करना है. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा जब पूरे देश मे लाॅकडाउन था, लोग घरों से बाहर नही निकल रहे थे, उस समय महाराष्ट्र मे कार्य कर रहे झारखंड के लोगो को मदद पहुंचाने का काम नव झारखंड फाउंडेशन ने किया. उन्होंने कहा राज्य में खनिज संपदा की भरमार है, फिर भी यहां के लोग पलायन करने को मजबूर है.
साथ ही उन्होंने कहा, कि झारखंड के सभी जिलों में नव झारखंड फाउंडेशन का विस्तार कर गरीब लोगो को मदद करने का काम किया जाएगा. जिला परिषद दिनेश महतो ने कहा समाज के सभी कार्य विधियों का उद्देश्य लगभग समान है. सभी विधियों का उद्देश्य व्यक्ति की अधिक से अधिक सहायता करना है. जिससे वे अपनी समस्याओं का समाधान कर सके. तथा विकास की गति में वृद्धि ला सके. वैयक्तिक सेवा कार्य का उद्देश्य सेवार्थी या एक व्यक्ति की इस प्रकार से सहायता करना होता है, जिससे स्वयं सहायता करने की शक्ति का विकास हो. साथ ही डुमरी प्रखंड का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष , निर्मल महतो, सचिव तापेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष चेतलाल महतो को बनाया गया. इस मौके पर रंजन सिंह, गंगाधर महतो, जितेन्द्र यादव, घनश्याम महतो, दुलारचन्द महतो, सुनील महतो, मनोज कुमार महतो, किशोर महतो इत्यादि मौजूद थे.