राजनगर: राजनगर प्रखंड की निवर्तमान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) दुर्गेश नंदिनी को रविवार को सेविकाओं ने सादे समारोह में विदाई दी. विदाई समारोह में सेविकाओं ने सीडीपीओ को पारंपरिक संथाली परिधान पहनाकर सम्मानित किया. सेविकाओं ने गुटुसाई मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में एक सादे समारोह में अपनी चहेती पदाधिकारी को विदाई दी.
विज्ञापन
सेविकाओं से मिले प्यार और सम्मान पाकर सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी भी भावुक हुईं. मौके पर उन्होंने कहा कि राजनगर मेरा घर जैसा है. यहां मुझे बहुत प्यार मिला. पहले भी यहां रही लोगों का बहुत सपोर्ट मिला. जी चाहता है, कि मैं यहां से कभी नहीं जाऊं. परंतु स्थानांतरण एक सरकारी प्रक्रिया है. समय अंतराल के बाद सरकारी विभाग में काम करने वाले हर एक कर्मचारी एक जगह से दूसरे जाना पड़ता है. मालूम हो कि दुर्गेश नंदिनी का स्थानांतरण जमशेदपुर टाउन में हुआ है. विदाई समारोह में एलएस जयश्री पिंगुआ, सेविका हर्षमती पूर्ति, रायमती मुर्मू, मीना देवी, रंजना प्रधान, रीना देवी, सुषमा प्रधान रेणुका प्रधान जनमुनी सोरेन, मनीषा सोरेन, राधारानी गोप, इंदु महतो आदि सभी सेविकाएं उपस्थित थे.
विज्ञापन