आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा नव युवक संघ पोड़ाहाट के सहयोग से पोड़ाहाट मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खरसांवा तुड़ीयांग टीम ने सोनुवा के महुलडीहा टीम को हरा कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. आदिवासी कुड़मी समाज सोनुवा प्रखंड इकाई द्वारा समाज के टीमों का एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पश्चिम सिंहभूम के अलावा सरायकेला- खरसावां जिले के कुल 16 टीमों ने भाग लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाध्यक्ष डॉक्टर महतो व अन्य सदस्यों ने महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया. पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने विजेता टीम तुड़ीयांग टीम को 13 हजार व महुलडीहा टीम को आठ हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया. मौके पर समाज के दिनेश महतो, महेन्द्र महतो, कुलदीप महतो, नागेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, रविन्द्रनाथ महतो आदि उपस्थित थे.