भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शुक्रवार को कांड्रा पहुंचे और पिछले 9 दिनों से लापता व्यवसायी पुत्र मनीष अग्रवाल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.
इस दौरान सरयू राय ने जिले के एसपी से बात कर मामले की जानकारी ली और जल्द से जल्द लापता मनीष अग्रवाल को ढूंढने की गुजारिश की. सरयू राय ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा पुलिस अपना काम कर रही है, हम यहां व्यवसायी के परिवार को सांत्वना देने आए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द मनीष अग्रवाल को बरामद करने की बात करेंगे. विदित रहे कि कांड्रा के कारोबारी देबू अग्रवाल के 29 वर्षीय पुत्र मनीष अग्रवाल पिछले 8 दिनों से लापता है. पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी अब तक मनीष का सुराग हाथ नहीं लग सका है. इधर शुक्रवार को कांड्रा के लोगों ने परिवार सहित थाने का घेराव कर पुलिस- प्रशासन के विरोध में कांड्रा बाजार को बंद रखा.