सरायकेला जिले के राजनगर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
जिसमें मुख्य मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे. शांति समिति की बैठक में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सादगी से पूजा अर्चना करने का निर्देश दिया गया.
दुर्गा पूजा को लेकर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए. इसके तहत पूजा पंडाल का निर्माण कंटेनमेंट जोन से बाहर करने का निर्देश दिया गया. पूजा पंडाल की बैरिकेडिंग सभी तरफ से होनी चाहिए तथा तीन तरफ से कवर रहेगा ताकि श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोका जा सके. श्रद्धालु बैरिकेडिंग के बाहर से बिना पूजा पंडाल में प्रवेश के दर्शन कर सकेंगे. पंडाल किसी थीम पर आधारित नहीं होगा. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आवश्यक रोशनी को छोड़कर आकर्षक रोशनी प्रतिबंधित रहेगी. कोई तोरण या स्वागत द्वार नहीं बनेगा. मेला का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा. खाने- पीने की कोई दुकान या ठेला आसपास नहीं लगेगी. विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा. रावण दहन का कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल जहां लोगों की भीड़ लगने की संभावना हो वहां वर्जित रहेगा. पंडाल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी. मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 5 फीट अनिवार्य होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का नियम, 2 गज की दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. पंडाल में किसी भी समय कोई व्यक्ति बिना मास्क के प्रवेश नहीं करेगा. डीजे लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी. भोग प्रसाद का वितरण घर- घर जाकर दिया जा सकता है पंडाल या मंदिर परिसर में प्रतिबंधित रहेगी. यदि कोई व्यक्ति कोविड-19 के दिशा निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51से 60 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई के लिए उत्तरदाई मानते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं शांति समिति की बैठक में धर्मा मुर्मू, हीरालाल सतपथी, पूर्व विधायक अनंत राम टूडू, दिलीप महतो, दिलीप राउत, लालटू महतो, सचिंद्र महाकुड़, नींबू महाकुड़, कार्तिकेस्वर महाकुड़, गुरुचरण गोप, सुधांशु महतो तथा पंचायत के कई मुखिया गण उपस्थित थे.