सरायकेला जिले में 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया सरायकेला प्रखंड में पांच अक्टूबर से बालक व बालिका वर्ग के लिए पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. बीडीओ ने बताया प्रखंड के हुदू ,मुंडाटांड, उपरदुगनी, सीनी, कमलपुर, मुडकुम, गोविंदपुर, नुवागांव, छोटादावना व पांड्रा पंचायत में पांच अक्टूबर को प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जबकि प्रखंड के मोहितपुर, मुरूप, ईटाकुदर व पठानमारा पंचायत में छह अक्टूबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. बीडीओ ने बताया पंचायतो में संबंधित तिथि पर किसी कारण खेल प्रतियोगिता का आयोजन नही हो पाने की स्थिति में आठ अक्टूबर को प्रतियोगिता का आयोजन होगा. पंचायत स्तर पर विजेता टीम प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होगे. बीडीओ ने सभी प्रधान कार्यकारी समिति के साथ बीईईओ व पंचायत सचिवों को प्रतियोगिता को सफल बनाने का निर्देश दिया है.


