दुमका: पुस्तकालय विकास समिति, झारखंड के सभापति सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी मंगलवार को दुमका पहुंचे.
जहां उन्होंने जन पुस्तकालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण कर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पुस्तकालय को और हाईटेक किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी युवक-युवतियों को विदेशो में पढ़ने के लिए छात्रवृति दे रही है. यह वर्तमान सरकार की सोच है. भाजपा की क्या सोच थी इसको आपने देखा होगा. रघुवर दास ने आदिवासियों और मूलवासियों के पैसों से अमेरिका, जापान का सैर किया. खुद सैर किए और अपने रिश्तेदारों को भी सैर कराया, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि यहां के बच्चों को विदेश भेज रहे है, वे स्वयं नहीं जा रहे है, लेकिन यहां के बच्चों को विदेश अमेरिका, आयरलैंड भेज रहे है. लाईब्रेरी हर जगह खोला जा रहा है. बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. शिक्षा महत्वपूर्ण है. जब तक शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति नहीं लायेंगे, तब तक विकास नहीं कर पायेंगे. उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया है, कि खूब पढ़िए, मन लगाकर पढ़िए और निःशुल्क विदेश पढ़ने के लिए सरकार आपको भेजेगी. भाजपा के लोगों ने लूटने का काम किया है. रघुवर दास और वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन का सोच देख लिजिए. भाजपा को वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीख लेनी चाहिए. जाति-धर्म और पंथ की राजनीति नहीं चलने वाला है. डॉ इरफान अंसारी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा युवाओं को गलत रास्ते पर झोंक रही है. भाजपा के बहकावे में नहीं आना चाहिए, जहां कमी लगता है, सरकार आगे लाने का काम करेगी और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाने का काम करेगी.
देखें video
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन