सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड सभागार में सोमवार को डालसा की ओर से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया
. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डालसा के सचिव क्रांति प्रसाद, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, बीईईओ सुनील कुमार केशरी, पीएम आवास समन्वयक सावन सोय, एएसआई पिंटू महथा, डालसा के पीएलवी भक्तु मार्डी उपस्थित थे. कार्यक्रम में न्यायाधीश क्रांति प्रसाद ने कहा, कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर देश, राज्य एवं जिला स्तर पर लोगों को कानूनी जागरूकता प्रदान करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया गया है. इसके तहत जिसकी आमदनी एक लाख रुपये से कम है, न्यायालय में वैसे लोगों का मुकदमा डालसा मुफ्त में लड़ती है. पीड़ित को मुफ्त में वकील मुहैया कराती है और कोई कोर्ट फीस भी नहीं लगता है. न्यायाधीश कांति प्रसाद ने कहा कि अभी कोर्ट का काम सिर्फ कोर्टरूम तक सीमित नहीं रहा. कोर्ट अब न्याय आपके द्वार कार्यक्रम तहत लोगों के घरों तक पहुंच रही है. सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य अब कोर्ट के द्वारा भी किया जा रहा है. न्याय का मतलब सिर्फ किसी मुकदमे की हार- जीत नहीं है, बल्कि न्याय का असली मतलब तो सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसे सुनिश्चित कराना है. संविधान और कानून में सब को बराबरी का अधिकार प्राप्त है. उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी विभाग की कोई भी समस्या हो डालसा 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है. आप डालसा से संपर्क करें. इस दौरान बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं सीओ धनंजय कुमार ने अंचल एवं ब्लॉक से क्रियान्वित होने वाले कार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम में पीएम आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, जेएससलपीएस सखी मंडल को ऋण, मनरेगा मजदूरों के बीच जॉब कार्ड तथा श्रम विभाग से पांच श्रमिकों को पैंट- शर्ट वितरण किया गया.