केंद्र सरकार से तीन काले कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 9 महीनों से चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए रविवार को भारत बंद की पूर्व संध्या पर राजनगर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. राजनगर मुख्य बाजार में भ्रमण करते हुए लोगों से अन्नदाताओं के आंदोलन के समर्थन में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने का आव्हान किया. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार हाय- हाय, तीनों काले कृषि कानून वापस लो के नारे लगाए. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, विशु हेम्ब्रम, जिला महासचिव डोमन महतो, झामुमो केंद्रीय सचिव हीरालाल सतपथी, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, भूटा राउत, नकुल महतो, पप्पू राय, सुरेन सिंह सरदार, बादल टुडू, जितेन महतो, श्याम गोप, हरि उरांव आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन