सरायकेला खरसावां जिला के सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की नारकीय स्थिति को लेकर जिले के उपायुक्त के साथ हुए समीक्षा बैठक के दौरान डीसी को कारपेट डालकर रेस्टोरेशन करने का झूठा कार्य दिखाने वाली एजेंसियों का काला चिट्ठा खोलती एक ताजा तस्वीर प्रस्तुत कर जुडको व झारखंड सरकार से मांग किया है,
कि भविष्य में ऐसी एजेंसियों को कोई कार्य आवंटित न करें. मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश ने आज सर्विस लेन में कीचड़ में फंसे एक ट्रक की तस्वीर डीसी को भेजा है. जो पत्थर के धूल से किए गए रेस्टोरेशन कार्य का नमूना है. एजेंसियों ने सर्विस लेन काटकर उसमें पाइप लाइन बिछाकर पत्थर का डस्ट भरकर सड़क का रेस्टोरेशन कार्य किया है.
मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि सीवरेज, जलापूर्ति व केबलिंग के नाम पर न केवल ननि की गलियों की पक्की सड़कें बल्कि करोड़ों की लागत से बड़ी मुश्किल से पीपीपी मोड पर बनी टाटा कांड्रा मार्ग की सड़कों को भी एजेंसियों ने बर्बाद कर छोड़ दिया है. जिससे आम व खास सभी दु:खी हैं.