पिछले 2 दिनों से लापता कांड्रा बाजार निवासी 29 वर्षीय युवक मनीष अग्रवाल का अबतक सुराग नहीं लगा है.
देखें video
इसकी सूचना ज़िला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने पुर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को दी. जहां शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं उनकी सांसद पत्नी गीता कोड़ा कांड्रा बाजार पहुंचे और परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी. साथ ही कांड्रा थाना प्रभारी से लापता व्यवसाई पुत्र को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने का निर्देश दिया. हालांकि कांड्रा थाना प्रभारी किसी मामले की अनुसंधान को लेकर बाहर थे. उन्होंने दोनों जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द मनीष अग्रवाल को ढूंढ निकालने का भरोसा दिलाया. बताया जा रहा है, कि आज मनीष का जन्मदिन भी है. सुबह से ही मनीष के परिजन अपने पुत्र को याद कर बेहाल नजर आए. विदित रहे कि बीते गुरुवार से ही कांड्रा बाजार के कारोबारी देबू अग्रवाल का पुत्र लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी जब मनीष का कोई सुराग नहीं लगा, उसके बाद परिजनों ने थक हार कर कांड्रा थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है. जहां कांड्रा थाना पुलिस लापता मनीष अग्रवाल की खोज में जुट गई है. इस दौरान कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, निखिल महतो, उपेंद्र गिरी, आनंद माहली, नित्या शंकर महतो, दिपु रजक, संग्राम मार्डी आदि मौजूद रहे.