सरायकेला खरसावां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां जिला पुलिस ने बड़े मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए साहिबगंज और पश्चिम बंगाल के 9 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों का नाम मिथुन मंडल, राहुल नुनिया, शुभम तुरी, चंदन महतो, कृतन नुनिया, राहुल नुनिया, राहुल पासवान, रामदुलार पंडित और शमा कर्मकार बताया जा रहा है. जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया, कि इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 75 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया, कि गिरोह के ज्यादातर सदस्य तीनपहाड़ गिरोह के हैं, जबकि कुछ सदस्य बंगाल के भी हैं.
उन्होंने बताया, कि खरसावां साप्ताहिक बाजार में कुछ लोगों के मोबाइल चोरी की बात प्रकाश में आई थी. पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से एक व्यक्ति को चोरी के दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला, कि वह मोबाइल चोर गिरोह के रूप में काम कर रहा है, और उसके गिरोह के अन्य सदस्य साहिबगंज एवं वर्धमान से आकर खरसावां, सरायकेला, कोलाबीरा, कांड्रा, गम्हरिया, मानगो आदि क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि भीड़भाड़ वाली जगहों से आम जनता का मोबाइल चोरी कर लेते हैं. इसी क्रम में एक टीम गठित कर कल यानी शुक्रवार को खरसावां के बहरासाई से संदिग्ध हालत में मिथुन मंडल को पकड़ा गया. जो पुनः मोबाइल चोरी करने के लिए खरसावां आया हुआ था. जिसके पास से चोरी 9 मोबाइल बरामद किए गए. पूछताछ करने पर इसने अपने अन्य सहयोगियों के बारे में बताया, कि पारडीह के पास यह लोग भाड़े के मकान में रहकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उसके बयान के आधार पर सदर कोर्ट सराइकेला के पास से राहुल नुनिया एवं शुभम तुरी को 15 मोबाइल के साथ, गम्हरिया थाना के पास से चंदन महतो को 9 मोबाइल के साथ एवं पारडीह काली मंदिर के पास भाड़े के मकान में रह रहे 5 लोग कृतन नुनिया, राहुल नुनिया, राहुल कुमार पासवान, रामदुलार पंडित और सामा कर्मकार को कुल 42 मोबाइल के साथ पकड़ा गया. यह सभी मुख्य रूप से साहिबगंज तीन पहाड़ एवं पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के जमुरिया के हैं. ये ट्रेनों से जमशेदपुर आते हैं और वही भाड़े के मकान में रह कर पूरे कोल्हान क्षेत्र के हर एक साप्ताहिक बाजार, बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि भीड़भाड़ वाली जगहों में जाकर मोबाइल चोरी करने की घटना को अंजाम देते हैं. उक्त ग्रुप बाहर से आकर सरायकेला और जमशेदपुर के इलाकों में काफी सक्रिय गिरोह के रूप में कार्य कर रहे हैं. फिलहाल जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कार्यवाई के रूप में देखी जा रही है.
आनंद प्रकाश एसपी सरायकेला खरसावां
Exploring world