सरायकेला saraikela जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षित लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ डीडी चटर्जी ने बताया पूर्व मे जिले के विभिन्न उद्योगो द्वारा प्राथमिक उपचार व सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण के लिए दिए गए आवेदन के आधार पर रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सरायकेला के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा प्राथमिक उपचार को लेकर प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण के आधार पर सभी कर्मचारियो का टेस्ट लिया गया जिनमे उर्त्तीण 10 कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीसी ने कहा सभी उद्योग व औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियो के लिए प्राथमिक उपचार व सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण की आवश्यकता है, ताकि कार्य करने के क्रम मे यदि कोई कर्मी अचानक बीमार या घायल होते है तो उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सेवा दी जा सके. डीसी ने कहा जिन प्रतिष्ठानो को इस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता है वे डीसी कार्यालय में आवेदन दे. रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से निःशुल्क बेहतर प्रशिक्षण आयोजित कर प्रशिक्षित किया जाएगा. रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिर्बन महतो, एएनएम प्रमिला रॉबर्ट, सरस्वती एवं दया शंकर मिश्रा को सम्मानित किया गया. इसके अलावे औद्योगिक कर्मियो में स्नेहा चौधरी, ऋषभ शर्मा, रूद्र झा, मणिक, समन सतपती, नब किशोर मैती, सुरेन्द्र मंडल, आबीर प्रतिहार, सुभजीत मजूमदार व सौम्य रंजन सवाई को सम्मानित किया गया. मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवाधिदेव चटर्जी, डीपीआरओ सुनील सिंह, एडीपीआरओ शोभा उपाध्याय व एसएमपीओ नंदन उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे