बुधवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम का 13 बां बोर्ड का बैठक संपन्न हुआ. बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल उतारने की योजना बनी. इसी क्रम में सरस्वती सदन पुस्तकालय का निर्माण नगर निगम द्वार कराए जाने पर सहमति बनी.
बुधवार के बोर्ड बैठक की विशेषता यह रही कि बैठक में शुरू से अंत तक सांसद गीता कोड़ा मौजूद रही. आज की बोर्ड बैठक में लिए गए मुख्य निर्णयों में वार्ड 8 के श्मशान काली मंदिर में शवदाह गृह बनाने, खरकई ब्रिज के बड़े व छोटे दोनों पुलिया को जाली लगाकर सुरक्षित करने, इसके अलावा नगर निगम में अनुबंधित सफाई कर्मियों व चालकों को सरकार द्वारा तय नई दर से वेतनमान देने और उनके पीएफ ईएसआईसी के अंशदान के पैसे अब खाते के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जय प्रकाश नगर को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क बनाने, इमली चौक की सड़कों को पेवर्स ब्लॉक से पक्की करण करने, प्रत्येक वार्ड को 7 के बजाय 10-10 सफाई कर्मी प्रतिदिन देने का भी अहम निर्णय लिया गया है. बोर्ड बैठक में नगर निगम के लोगों को निगम के कार्य कलापों की जानकारी देने के लिए जन सुविधा वेबसाइट खोलने, घास काटने की मशीन खरीदने और सशुल्क डोर टू डोर कचरा संग्रह कराने का भी निर्णय लिया गया है। बोर्ड में दुर्गा पूजा के दौरान सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाने और वार्ड 17 में निर्माणाधीन सरिता कॉम्प्लेक्स से हरीओम नगर की सड़क के दोनों ओर पेवर्स ब्लॉक बिछाकर सौंदर्यीकरण करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में पार्षदों ने जिंदल, सापुरजी और अन्य एजेंसियों के कार्यों को असंतोषजनक बता हंगामा किया, जिसपर मेयर ने सोमवार को जुडको के साथ एक विशेष बैठक तय कर दी है. जिसमें सभी एजेंसियां व पार्षदों को भी उपस्थित रहने को कहा गया है. बैठक की अध्यक्षता मेयर विनोद श्रीवास्तव ने व संचालन डिप्टी मेयर अमित सिंह ने किया. बैठक में सहायक अभियंता विनोद कुमार के अलावा सारे नगर प्रबंधक व मिशन प्रबंधक शामिल रहे.
Exploring world