केरितास इंडिया रांची के सहयोग से ग्राम निर्माण परियोजना के तहत कुचाई प्रखंड के बंदोंलोहर पंचायत भवन में 17 गांवो के विधवा, दिव्यागं, भूमिहिन 30 असहाय लाभुकों के आजिविका के लिए निःशुल्क बकरी वितरण किया गया। लाभूकों को बकरी देते हुए केरितास इंडिया के अध्यक्ष सितंबर गुंदुवा ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश त्राही-त्राहीमय कर रहा है। इस महामारी से गरीबों की आर्थिक स्थिति अत्यत दयनीय हो चुका है। ऐसे में गरीबों की सेवा के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी ने लोगों का रोजी रोटी और रोजगार छिन लिया है। इससे अभारने में हम सबों की सहयोग की जरूरत है। इस दौरान लाभूकों को बकरी पालन, बिमारी से बचाव, रखरखाव आदि जानकारी दी। बकरी वितरण के दौरान मुख्य रूप से सितंबर गुंदुवा, चुमानी होनहागा, मुनी हेम्ब्रम, उदाहरण प्रधान आदि उपस्थित थे।
Exploring world