डेढ़ साल बाद मंगलवार से छठी से 8 वीं की कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. सरकारी दिशानिर्देश के बाद मंगलवार से जमशेदपुर में भी निजी स्कूलों ने छठी से आठवीं तक की कक्षाएं खोलने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी सारे स्कूल नहीं खुले हैं.
शहर के पांच निजी स्कूल मंगलवार से खुले, जबकि तीन स्कूलों ने 27 से बाकी भी जल्द ही तिथियों की घोषणा करने वाले हैं. हालांकि स्कूल खोलने से पहले कई नियमों का पालन करने की अनिवार्यता रहेगी.
वैसे कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसको लेकर सरकारी गाइडलाइंस का पालन सख्ती से करते हुए विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों को अपने बच्चों की विशेष निगरानी करनी होगी. इधर मंगलवार को स्कूल पहुंचे छात्र- छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी. लंबे अंतराल के बाद स्कूल पहुंचे छात्र- छात्राओं ने बताया उन्हें फिर से स्कूल आकर अच्छा लग रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई के झंझटों से छुटकारा मिलने की बात छात्रों ने कही. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का निर्देश जारी किया गया है.