चांडिल में बंद पड़ी बिहार स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पुनः खुलने की उम्मीद जगी है. इसको लेकर रांची सांसद सेठ ने कहा, कि यह खुशी की बात है कि स्पंज आयरन फैक्ट्री पुनः चालू हो रही है, और इससे उत्पादन भी होगा. क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. श्री सेठ ने कहा कि यह बात सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी कीमत पर यहाँ पूर्व से काम कर रहे लोगों का समायोजन हो सके. रैयत- विस्थापित इन सबके साथ इंसाफ हो सके. इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है कि कंपनी किसी भी कीमत पर उत्पादन शुरू करे. श्री सेठ ने कहा, कि इन कार्यों के लिए कंपनी और स्थानीय लोगों को मिलकर वार्ता करनी चाहिए. और इससे जुड़ी हर समस्या का समाधान होना चाहिए. इतने लंबे समय के बाद इस फैक्ट्री से उत्पादन होने की उम्मीद पुनः जगी है, जो सुखद बात है. ऐसे में हम सबको मिलकर इसमें सहयोग करना चाहिए और यह भी तय करना चाहिए कि फैक्ट्री से उत्पादन शुरू हो ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके. कई परिवारों में खुशियां आ सके. इस बात का ख्याल कंपनी प्रबंधन को रखना चाहिए और कंपनी प्रबंधन बेहतर तरीके से काम कर सके, इसका ख्याल स्थानीय नागरिकों को रखना चाहिए.
Exploring world