नई दिल्ली: पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के मुताबिक, रविवार को पर्यवेक्षकों के साथ कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई. अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को एक पत्र में लिखकर अपना दुख व्यक्त किया था. उन्होंने यह चिट्ठी कल लिखी थी, जो कि आज सार्वजनिक हुई है. इस चिट्ठी में उन्होंने खुद को ‘पिछले पांच महीनों की राजनीतिक घटनाओं से दुखी’ बताया है. सुखजिंदर रंधावा के मुख्यमंत्री के नाम आगे आने से उनके घर पर विधायकों और मंत्रियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया. विधायक परमिंदर पिंकी भी सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द पंजाब का नया मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा और हमने आलाकमान को अपना पक्ष रख दिया है. रंधावा हमारे मुख्यमंत्री हो सकते हैं.
Exploring world