नई-दिल्ली: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन को क्रमशः आगामी असम और मध्य प्रदेश के राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वही इस राज्य सभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवार खड़ा न करने का फैसला किया है. हालांकि, उसकी एक शर्त ने सियासी माहौल गरमा दिया था.
कांग्रेस ने बीजेपी के सामने मांग रखी थी कि राज्य सभा के लिए उसका जो भी उम्मीदवार हो वो अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए. कांग्रेस का कहना है थावरचंद गहलोत चूंकि अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और उनके इस्तीफे के कारण से ही ये सीट रिक्त हुई है, लिहाजा बीजेपी अब जो भी उम्मीदवार मैदान में खड़ा करे वो अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए. हालांकि कांग्रेस की इस मांग को बीजेपी ने निराधार करार देते हुए कहा है कि बीजेपी में कोई भी फैसला सामूहिक स्तर पर होता है. हाईकमान ये तय करता है कि उम्मीदवार कौन होगा.
Exploring world