नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कुछ मैसेज के चक्कर में आ गए तो आप धोखा खा सकते हैं।
ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसे लोग सच मानने लगे हैं। लेकिन PIB Fact Check ने वायरल मैसेज में किए गए दावों को खारिज किया है। वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण 30 सितंबर तक सभी स्कूल व कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। लेकिन PIB Fact Check ने इन दावों की जांच करते हुए इसे फर्जी करार दिया है।
इसके साथ ही PIB Fact Check ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। स्कूल-कॉलेज खोलने व बंद करने का निर्णय राज्य सरकारों द्वारा लिया जाता है। ऐसे फर्जी संदेशों व तस्वीरों को साझा न करे
Exploring world