आदित्यपुर मौजा के खाता नंबर 48 के प्लॉट संख्या 131 में 0.12 एकड़ व उसी खाता संख्या के प्लाॉट संख्या 1424 में 0.10 एकड़ भूमि का चिन्हित कर लिया गया है. जमीन चिन्हित कर नगर विकास विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर वासियो के लिए एक अच्छी खबर है. अब आदित्यपुर नगर वासियो को शहर में जाम व गंदगी जैसी स्थितियों से दो-दो हाथ होना नहीं पड़ेगा. जिला प्रशासन ने नगर निगम को अतिक्रमणमुक्त करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है.
इसके साथ ही नगर क्षेत्र के फुटपाथी विक्रेताओं के लिए वेडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है. नगर में वेंडिग जोन का बनना फुटपाथी दुकानदारों के लिए राहत भरी खबर है. अब इन्हें हर समय अतिक्रमण हटाने का डर नहीं सताएगा. नगर निगम आदित्यपुर मौजा में वेंडिंग जोन बनाने जा रहा है. इसके लिए प्रशसान ने आदित्यपुर मौजा के खाता नंबर 48 के प्लॉट संख्या 131 में 0.12 एकड़ व उसी खाता संख्या के प्लाॉट संख्या 1424 में 0.10 एकड़ भूमि का चिन्हित कर लिया गया है. जमीन चिन्हित कर नगर विकास विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बहुत जल्द वेंडिग जोन का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा. वेंडिग जोन बनने के बाद यहां पर फुटपाथी दुकानदारों को बसाया जाएगा. इन जगहों पर नगर निगम फुटपाथ विक्रेताओं को व्यापार उपलब्ध कराकर देगा. प्रत्येक जगह पर विक्रेताओं के लिए दुकान, पार्किंग, शौचालय, बच्चों के खेलने के लिए मनोरंजन का साधन उपलब्ध होगा.
सुबोध कुमार (अपर उपायुक्त)
जिले के अपर उपायुक्त सुबोध कुमार ने बताया नगर निगम क्षेत्र में वेडिंग जोन बनाने को लेकर जंमीन चिन्हित कर नगर विकास विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है. विभाग से डीपीआर बनने के बाद वेडिंग जोन का निर्माण शुरु हो जाएगा. उन्होंने बताया वेडिंग जोन के बन जाने से फूटपाथी विक्रेताओं के साथ स्थानीय लोगो को भारी सुविधा होगी.
Exploring world