सरायकेला: सरायकेला थना अंतर्गत हुडिंगडीह गावं में एक पति अजय सरदार द्वारा दहेज के लिए पत्नी अंजना सरदार के साथ मारपीट व प्रताडित किए जाने का मामाला प्रकाश में आया है. दहेज के रुप में 50 हजार रुपया व एक होंडा मोटरसाइकिल की मांग करते हुए पति अजय सरदार ने पत्नी अंजना सरदार के साथ शनिवार को भी मारपीट की. जिसके बाद महिला मुरुप पंचायत की पूर्व मुखिया लक्ष्मी सरदार के पास पहुंची और आपबीती सुनाई. जिसके बाद पूर्व मुखिया लक्ष्मी सरदार के साथ महिला थाना पहुंची और अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद महिला एसपी कार्यलाय पहुंची. महिला अंजना सरदार ने बताया, कि उनकी शादी सरायकेला थाना अंतर्गत हुडिगडीह के गुहीराम सरदार के पुत्र अजय सरदार के साथ वर्ष 2017 को सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई है, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताडित व मारपीट करने लगे. महिला ने बताया कि उनके पति अजय सरदार, ससुर गुहीराम सरदार, सास सुनीता सरदार, आशीष सरदार, राधारानी सरदार व पूजा रानी सरदार द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट की जाती है. इसी को लेकर 50 हजार रुपया दहेज व मोटरसाईकिल की मांग को लेकर शनिवार को भी उनके साथ मारपीट की गयी. इस संबंध में पीडिता अंजना सरदार ने थाना में शिकायत करने के बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है.
Exploring world