अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को आभार व्यक्त करता हूं. विजय रुपाणी ने शनिवार को ही राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया.
हाल ही में बीजेपी ने गुजरात में संगठन में भी बदलाव किया. लम्बे समय से गुजरात बीजेपी मे संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे भीखू भाई दलसानिया (Bhikhubhai Dalsaniya) को पद से हटाया गया. उनकी जगह पर बिहार बीजेपी के मौजूदा सह संगठन महामंत्री रत्नाकर को चुनावी राज्य गुजरात का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया. दरअसल, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रत्नाकर को बिहार से हटाकर गुजरात का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है. उन्हें पार्टी को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. रत्नाकर अभी तक बिहार के सह संगठन मंत्री के पद पर थे.
बिहार विधानसभा में मिली सफलता और गुजरात में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अपने संगठनात्मक ढांचे में अहम बदलाव किया है. अभी तक रत्नाकर को बिहार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इससे पहले प्रदेश में अभी तक केवल शिवनारायण महतो ही बीजेपी के एकमात्र सह संगठन महामंत्री थे. लेकिन बीजेपी ने अब एक और सह संगठन महामंत्री के पद का गठन कर दिया है, जिसकी जिम्मेदारी रत्नाकर को दी गई है.