सरना फ़िल्म निर्माता सह पीएम आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सावन सोय के प्रयास से प्रखंड क्षेत्र के कुजू पंचायत अंतर्गत बंकसाई गांव की 15 वर्षीय सुनीता कैवर्त को व्हीलचेयर मिला. शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा के हाथों सुनीता कैवर्त को व्हील चेयर प्रदान किया गया. सुनीता कैवर्त कई वर्षों से बिस्तर पर ही पड़ी रहती है.
चल फिर नहीं सकने के कारण अकेले ही घर पर पड़ी रहती है. परंतु अब व्हील चेयर मिलने के बाद अपने उम्र के बच्चों के साथ भी खेलने इधर- उधर व्हीलचेयर से आ- जा सकती है. इसके लिए उनके परिवार वालों ने प्रखंड प्रशासन को कोटि- कोटि धन्यवाद कहा. परिजनों ने झारखंड सरकार का भी आभार जताते हुए कहा, कि इस सरकार के आने से लोगों को घर-घर तक सरकारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है. मौके पर प्रखंड समन्वयक सावन सोय, पर्यवेक्षिका मेचो सामड, पंचायत सचिव लालबाबू साहु, रोजगार सेवक, मुखिया जयश्री तियु, ज्योतिलता बानरा, रासमनी हांसदा, उर्मिला महतो, कैलाश प्रसाद महतो, करण टूडू ,अर्जुन कुदादा ,आशीष कुमार, विकास, नरेश कुमार प्रधान, रंजीत कुमार प्रधान , सुरेंद्र हेम्ब्रम, बादल टूडू, नरेश कुमार मुर्मू, संतोष कुमार महतो आदि मौजूद थे.
Exploring world