सरायकेला- खरसावां पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है
जहां जिला पुलिस, जगुआर और सीआरपीएफ 157 बटालियन के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान लगातार दो दिनों में 50 केन बम बरामद करते हुए सभी को डिफ्यूज किया गया है.
.
जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया, कि कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत नीमडीह, पाण्डुबुरु एवं डोडारदा जाने वाली जंगली कच्ची पहाड़ी के रास्ते में सुरक्षा बलों को जानमाल की क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के रमेश उर्फ आनल दा दस्ता द्वारा आईईडी बम प्लांट करके रखा गया था.
आनंद प्रकाश एसपी सरायकेला- खरसावां
इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सरायकेला- खरसावां एवं 21C 157 सीआरपीएफ के नीरज सिंह राठौर के नेतृत्व में जिला बल, एफ/ 157 एवं एवं सीआरपीएफ झारखंड जगुआर की AG 7 एवं 25 झारखंड जगुआर की बीडीएस टीम 5 एवं SAT 39 द्वारा एक संयुक्त विशेष अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल सुरक्षाबलों द्वारा सफलतापूर्वक अभियान के संचालन के क्रम में 9 सितंबर को नीमडीह के पांडुपुर से कुदाहातुबुरु जाने वाली जंगली कच्ची पहाड़ी के रास्ते में सीरीज में करीब 25 केन बम, जिसका वजन 3 से 5 किलोग्राम बरामद किया गया. जिसके बाद आज पुनः अभियान चलाते हुए रुगुडीह से डोडारदा जाने वाली जंगली कच्ची पहाड़ी के रास्ते में सीरीज में करीब 25 केन बम बरामद किया गया. अभियान के दौरान बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ता द्वारा सावधानीपूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया. उन्होंने बताया, कि आईईडी बम से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने हेतु अनल दा के दस्ते द्वारा प्लांट किया गया था. जिसे समय रहते नष्ट कर दिया गया. अन्यथा पुलिस पार्टी एवं ग्रामीणों को भारी क्षति हो सकती थी. एसपी ने नक्सलियों से समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए टीम में शामिल सभी जवानों एवं पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की. उन्होंने सभी के मनोबल को ऊंचा बनाए रखने हेतु उचित पुरस्कार के लिए अनुशंसा किए जाने की बात कही. विदित रहे कि एक हफ्ते पूर्व भी इसी इलाके से 35 केंद्र बम बरामद किए गए थे. जिस टीम द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया था. एक बार पुनः इसी इलाके से केन बम बरामद होने से सुरक्षाबलों की चुनौती बढ़ गई है. हालांकि जिले के एसपी का दावा है जिला पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में काफी सतर्कता बरत रही है. उन्होंने अभियान में शामिल सभी जवानों एवं अधिकारियों को इनाम देने की अनुशंसा किए जाने की बात कही.
देखें video
आनंद प्रकाश- एसपी सरायकेला खरसावां
Exploring world