सरायकेला Saraikela जिला शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसे लेकर स्वच्छता पखवाड़े के नौवें दिन विद्यालयों में व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर विद्यालय पहुंचे बच्चों को विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सर्वांगीण एवं संपूर्ण स्वच्छता अपनाने और बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया. सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम किए गए. जहां विद्यालय पहुंचे बच्चों को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक करते हुए प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक शिक्षिकाएं कंचन कुमारी सिन्हा, मुक्ता लामाय, रीना शेट्टी, डोली दास, जगदीश साव, एवं धीरज कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों द्वारा और बाल संसद के प्रतिनिधियों द्वारा छात्र छात्राओं के नाखून काटते हुए नाखूनों को साफ करने और साफ रखने की उचित तरीकों की जानकारी दी गई. इस अवसर पर व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने को लेकर बच्चों के बाल, आंख, नाक, कान, दांत, चेहरा एवं कपड़ों की साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया. जिसे स्वच्छता को लेकर अच्छी आदतों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया.