गुवा गोलीकांड (gua shooting) के शहीद वीर ईश्वर सरदार के 40वें शहादत दिवस पर आदिवासी भूमिज समाज ने उनके पैतृक गांव पश्चिम सिंहभूम के गोईलकेरा स्थित कायरम पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर भारतीय आदिवासी भूमिज समाज के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश सरदार, झारखंड ट्राईबल भूमिज भाषा काउंसिल के सचिव युधिष्ठिर सरदार, भारतीय आदिवासी भूमिज समाज के प्रदेश सचिव मेयालाल सरदार, भारतीय आदिवासी भूमिज समाज के सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष सोनू सरदार, समाजसेवी बंसीलाल सरदार एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सरदार ने वीर शहीद ईश्वर सरदार के स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर स्वर्गीय ईश्वर सरदार स्मारक समिति द्वारा भूमिज समाज के उक्त पदाधिकारियों को तीर धनुष देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भूमिज समाज द्वारा भी वीर शहीद ईश्वर सरदार के पोते को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सोनू सरदार ने कहा कि सरकार को आंदोलनकारियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित चल रहे वीर शहीद ईश्वर सरदार के वंशजों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाना चाहिए.