सरायकेला: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड के उमवि हतिया मंडल टोला में आयोजित दो दिवसीय असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ.
बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने कहा असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का डाटा बेस तैयार करने के लिए सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल प्रारंभ किया गया है. जिसका मूल उद्देश्य भारत के 38 करोड़ असंगठित कामगारों का निबन्धन कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा व कौशल विकास योजनाओं के साथ जोड़कर लाभ प्रदान करना है. उन्होंने सभी श्रमिको से योजनाओं का लाभ लेने के लिए ई श्रम पोर्टल में अपना निबंधन कराने की अपील की. इसमें कृषि श्रमिक, निर्माण कार्य में लगे मज़दूर, अप्रवासी श्रमिक तथा घरेलू काम करने वाले श्रमिक अपना निबंधन करा सकते हैं. पोर्टल में निबंधन के बाद श्रमिको को 12 डिजिट के यूनिवर्सल एकाउंट नंबर का एक आइडेंटिटी कार्ड निर्गत किया जाएगा. गोप ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ से वंचित हैं. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. प्रशिक्षण में मुख्य रुप से सांसद प्रतिनिधि जगत किशोर प्रधान, राजाराम महतो, लतिका महतो, संजू महतो, सुनंदा महतो, शंकर महतो, विकास प्रमाणिक व तापस कुमार महतो समेत अन्य उपस्थित थे.