सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के अर्जुनबिला गांव में सरना फिल्म निर्माता सह समाजसेवी सावन सोय ने दौरा किया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए सावन ने कहा कि आज आए दिन अखबारों में में ग्रामीण क्षेत्रों में नशा और अंधविश्वास के चलते अपने परिवारों को भी मौत के घाट उतारा जा रहा है. जो हमारे समाज के लिए बहुत ही दुखदायी है. इसलिए सभी ग्रामीणों से हमारा आग्रह है, कि आप सब नशा का सेवन ना करें और अंधविश्वास में ना रहें. जब कभी परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है तो सबसे पहले अपने नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं या अस्पताल ले जाएं ना की झाड़- फूंक के चक्कर में रहें. इसलिए हम आदिवासी भाई-बहनों से अनुरोध करते हैं, कि आप सब नशा से दूर रहें तभी हम अपने समाज को आगे ले जा सकते हैं. सावन सोय ने कहा, कि इस तरह की सामाजिक जागरूकता अभियान जगह जगह चलाते रहेंगे और अपने समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. मौके पर मुखिया सालगे मुर्मू ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब नशा से दूर रहें और अपने बच्चों को स्कूल भेजे हैं. मौके पर ग्राम प्रधान सह दिउरी गणेश सामड वार्ड सदस्य मानसा, सरदार समाजसेवी भूटा राउत, पिंकी संवैया, शंभू तांती,सोमय टुडू,गोमेया सोय,मोहन पुरती,रवि सामड, शंकुतला सामड आदि उपस्थित थे.



Exploring world