मानव तस्करी human trafficking और बलात्कार (raip) झारखंड के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. जहां किसी न किसी रूप में महिलाओं और युवतियों की खरीद- फरोख्त और यौन शोषण, बलात्कार जारी है. कानून बने जरूर हैं, लेकिन मानव तस्करी, यौन शोषण और बलात्कार धीरे- धीरे कारोबार में तब्दील हो चुका है.
ऐसा की एक मामला सिमडेगा से प्रकाश में आया है. जहां चंद रुपयों की खातिर एक ऑटो चालक ने पहले एक नाबालिग का सौदा किसी कुलदीप नामक शख्स से किया. कुलदीप ने उस मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे हरियाणा के करनाल के रईस के हाथों बेच दिया. जहां उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ जानवरों सा सलूक किया गया. हरियाणा पुलिस जब युवती को रेस्क्यू कर सिमडेगा पहुंची तब इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ. सिमडेगा पहुंची नाबालिग ने जब मीडिया के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई तो मानवता के भी रूह कांप उठे. सहनशक्ति के भी आंसू छलक पड़े. एक दुखियारी बेटी ने अपने बिकने और खुद के साथ हुए अत्याचार की कहानी हमें बताई. सिमडेगा के एक ऑटो चालक ने कैसे पहले एक मानव तस्कर कुलदीप को बेचा. कुलदीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर एक मोटी रकम लेकर करनाल में किसी अमीरजादे के हाथों झूठी शादी करवाकर बेच दी. जहां इस नाबालिग के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया गया. उसके साथ मार- पीट किया गया. उसका अश्लील वीडियो बना कर वायरल किया गया. एक नर्क से ये बच्ची किसी तरह अपने दम पर बाहर निकली और हरियाणा पुलिस से संपर्क किया. हरियाणा पुलिस ने उसके बयान पर सिमडेगा पुलिस से संपर्क किया और उसे सिमडेगा भेजा. आप भी सुनिये बच्ची ने कैसे अपने बिकने और अत्याचार की कहानी बताई.
वहीं सिमडेगा एचटीयू थाना बच्ची को संरक्षण में लेकर उसका ईलाज सदर अस्पताल में करवा रही है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने में जुट गई है. पुलिस ने कहा आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.
अहम सवाल ये है कि बेटी- नारी आखिर कब तक जुल्म का शिकार बनेगी. सिमडेगा में रविवार को भीड तंत्र ने दो नारी पर कहर ढाए जहां छत्तीसगढ़ की दो महिलाओं को चोर बता भीड़तंत्र ने सरेआम उनके बाल काट लिए. नारी को हम शक्ति मानकर पूजने का दंभ भरते हैं. फिर इसी नारी की रक्षा में समाज पीछे क्यों. एक बडा सवाल सिस्टम और समाज से है, कि नारी पर अत्याचार आखिर कब तक.
Exploring world