सरायकेला- खरसावां पुलिस ने आटा कारोबारी महेंद्र अग्रवाल एवं उनके सहयोगी अश्विनी महतो को अपहरण के दसवें दिन सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने छः अपहर्ताओं के पास से 10 मोबाईल, एक पर्स, तीन मोटरसाइकिल और एक मारुति वैगन R बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपहरणकर्ताओं का नाम मिलन कुमार दास, राधाबल्लभ कालिंदी, कालिदान कालिंदी, रोथो माझी, दयामेय कैबर्त और मनोज सरदार बताया जा रहा है.
जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि आटा कारोबारी के अपहरण की जानकारी मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से मामले का अनुसंधान करते हुए अपहृत व्यवसाई और उनके कर्मचारी को सिनी थाना अंतर्गत पितुडीह से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने कारोबारी के परिजनों से स्थान बदल- बदल कर एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी. विदित रहे कि आदित्यपुर निवासी व्यवसाई महेंद्र अग्रवाल अपने कर्मचारी अश्विनी महतो संग बीते 27 अगस्त से ही अपने फैक्ट्री से लौटने के क्रम में गायब हो गए थे. काफी खोजबीन करने के बाद जब दोनों की जानकारी परिजनों को नहीं मिली तब 30 अगस्त को एसपी के निर्देश के बाद आदित्यपुर थाने में व्यवसायी की पत्नी सपना अग्रवाल ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था जिला पुलिस के 14 ऑफिसर इस अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने में जुटे थे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है, कि जिला पुलिस की मुस्तैदी से एक नए आपराधिक गिरोह को पनपने से पहले ही खत्म कर दिया गया. जिला पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा सकती है. वही अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद व्यवसाई महेंद्र अग्रवाल और उनके कर्मचारी के चेहरे पर खुशी के भाव देखे गए. दोनों ने जिला पुलिस के प्रति आभार प्रकट की.
Exploring world