बॉलीवुड इंडस्ट्री की कपूर सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर सिर्फ बहनें ही नहीं हैं, बल्कि एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं. करीना और करिश्मा को अक्सर ही एक दूसरे के साथ चिल करते हुए देखा जाता है. बता दें कि करीना कपूर खान अपने पेरेंट्स के भी काफी करीब हैं और वो अपनी फैमिली को अपनी दुनिया मानती हैं. पेरेंट्स और बहन संग करीना ने शेयर किया फैमिली फोटो करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने पेरेंट्स और बहन करिश्मा कपूर के साथ एक फैमिली फोटो शेयर किया है. फोटो में कपूर फैमिली काउच पर बैठी नजर आ रही है. फोटो में करीना कपूर खान व्हाइट टी शेर्ट और डेनिम पैंट पहने कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. करीना ने अपने बालों को खुला ही रखा है.
करिश्मा कपूर का भी दिखा स्टनिंग स्टाइल वहीं दूसरी ओर करिश्मा कपूर भी जींस और लूज ब्लैक टी शर्ट पहने काफी स्टनिंग लग रही हैं. वहीं उनके पेरेंट्स रणधीर कपूर और मां बबीता भी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. करीना ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘माई वर्ल्ड” इसके साथ करीना ने हार्ट इमोजी भी लगाई है. इससे पहले करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे तैमूर अली खान संग एक क्यूट फोटो शेयर किया था. फोटो में तैमूर और करीना की एक दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग देखते ही बनती है. फोटो में तैमूर मजेदार फेस बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
Exploring world