क्या एक मां इतनी निष्ठुर हो सकती है ! क्या ममता का ऐसा स्वरूप भी हो सकता है ! इस सनसनीखेज खुलासे ने ममता को कलंकित कर दिया है….
अस्वाभाविक मौत को सरायकेला थाना पुलिस ने सुलझाया और हत्यारिन सौतेली मां को किया बेनकाब. भेजा सलाखों के पीछे तो हर कोई रह गया सन्न. पुलिस की हो रही सराहना.
झारखंड के सरायकेला जिले में बीते 19 अगस्त को सरायकेला थाना अंतर्गत कालागुजू गांव के समीप डोभा में मिले साढ़े 4 साल की नन्हीं बच्ची संजना सोय की लाश के मामला का शनिवार को सरायकेला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबंध में सरायकेला पुलिस ने मृतिका बच्ची संजना सोय की सौतेली मां सुनीता पान को गिरफ्तार कर जब न्यायिक हिरासत में भेजा तो हर कोई सन्न रह गया. इस गिरफ्तारी ने ग्रामीणों को सोचने पर विवश कर दिया, कि क्या वाकई सौतेली मां ऐसी हो सकती है ?
सरायकेला पुलिस द्वारा मामले की गहनतापूर्वक जांच करते हुए मामले का खुलासा किया गया है. इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया, कि मामले के आईओ रहे एएसआई आलोक रंजन चौधरी द्वारा मामले की गहनता से जांच करते हुए मामले का खुलासा किया गया है. जिसमें अनुसंधान के क्रम में पता चला, कि मृतिका बच्ची संजना की मां का देहांत करीब डेढ़ साल पहले हो गया था. जिसके बाद संजना के पिता कालीचरण सोय ने सुनीता पान के साथ दूसरी शादी की थी. यह भी पता चला, कि संजना से उसकी सौतेली मां सुनीता काफी नफरत करती थी. जिस पर पुलिस द्वारा सुनीता से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना का पटाक्षेप किया. जिसमें बताया गया कि 17 अगस्त की शाम अंधेरे में सुनीता ने नन्ही सी बच्ची संजना को गांव के समीप स्थित डोभा में ले जाकर फेंक दी थी. जिससे संजना की मौत हो गई. 17 अगस्त से घर से लापता नन्हीं संजना की मौत का खुलासा 19 अगस्त की सुबह उस वक्त हुआ जब ग्रामीणों ने डोभा में संजना की तैरती हुई लाश को देखकर इसकी सूचना दी थी. मामले के अनुसंधानकर्ता रहे एएसआई आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम में डोभा में डूबने से बच्ची की मौत होने का मामला प्रतीत हो रहा था. जिसके बाद मौत के सभी पहलुओं पर सघन जांच-पड़ताल के क्रम में सौतेली मां सुनीता पान के हत्यारिन होने का खुलासा हुआ है.
घटना के बाद ग्रामीण भी पहुंचे थे सरायकेला थाना
बीते 19 अगस्त को डोभा से संजना की लाश मिलने के बाद संजना के पिता कालीचरण के साथ-साथ गांव के लोग भी सरायकेला थाना पहुंचे थे. जहां बताया गया था, कि 17 अगस्त की शाम से ही बच्ची संजना घर से गायब थी. जिसके बाद काफी खोजबीन करने के क्रम में 19 अगस्त को डोभा से संजना की तैरती हुई लाश बरामद की गई थी. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा संजना के सौतेली मां सुनीता द्वारा संजना के साथ सौतेला एवं दुर्व्यवहार किए जाने की बात भी कही गई थी.