कोरोना काल से बंद पैसेंजर ट्रेनों को पुनः आरंभ करने तथा एक्सप्रेस गाड़ियों के कांड्रा स्टेशन में ठहराव की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो और पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा के नेतृत्व में गुरुवार को जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन प्रबंधक कांड्रा को ज्ञापन सौंपा. डीआरएम चक्रधरपुर के नाम संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है, कि कोरोना काल से कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं, जबकि स्थिति सामान्य होने पर कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें फिर से बहाल कर दी गई हैं. फिर भी टाटा- बरकाकाना जैसी महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन अभी भी बंद है. इसके अलावा वर्षों से स्थानीय लोग टाटा- दानापुर सुपर फास्ट और टाटा- जम्मूतवी जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन करते आए हैं. इसके लिए पूर्व में रेल चक्का जाम करने से लेकर ज्ञापन देने और धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी रेल प्रशासन ट्रेनों के ठहराव के संबंध में उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग की अनदेखी होने पर पुनः बड़ा आंदोलन चलाने की भी जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है. ज्ञापन सोंपने वालों में मुख्य रूप से उपमुखिया सुबोध सिंह, योगेंद्र प्रसाद, मुन्ना मंडल, रोशन सिंह, सुजीत मिश्रा, सुभाष दास,आदि बुद्धिजीवी गण शामिल थे.
Exploring world