सरायकेला: सरायकेला के पोड़ाडीह स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक सितंबर से 14 सितम्बर तक ऑनलाइन हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्कूल परिसर में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ समारोह में स्कूल के बच्चे ऑनलाइन शामिल हुए. स्कूल के प्राचार्य वीपी विमल के दिशा निर्देश में आयोजित हो रहे हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को हिंदी में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें सभी स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लिया. हिंदी पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन बच्चों के बीच कविता, एकल गायन,एकल नृत्य,भाषण,निबंध व श्रुतिलेख समेत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा. जिसके विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जाएगा. प्राचार्य वीपी विमल ने राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा हिंदी भाषा ही हमारी मान, सम्मान व अभिमान है. उन्होंने छात्र- छात्राओं को ही हिंदी के उज्जवल भविष्य का आधार बताया. शिक्षिका सांत्वना मैती ने कहा हम हिंदी भाषा का सही लेखन व सही उच्चारण कर ही अपनी राष्ट्रभाषा की सेवा कर सकते है. इस दौरान शिक्षको व बच्चों ने ऑनलाइन संकल्प लिया, कि हमे हिंदी भाषा में काम करना चाहिए. हिंदी पर हमें गर्व करना चाहिए और हिंदी के प्रचार और प्रसार के लिए हमेशा अपना योगदान देंगे. मौके पर स्कूल के वरीय शिक्षक राहुल शर्मा समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Exploring world