सरायकेला: जिले के कुछ सरकारी विद्यालयों के शिक्षक पुस्तक विक्रेताओं के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं. सरायकेला के विक्रांत कुमार ने उक्त बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा है कि जिले के कुछ सरकारी स्कूलों का व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है. जहां टाटा- रांची के कुछ दुकानदार प्रचार के नाम पर स्कूलों में पुस्तकों की बिक्री कर रहे हैं, जो कानूनन अवैध है. सरकारी स्कूल के क्षेत्र के अंदर किसी भी तरह का व्यवसायिक इस्तेमाल कानूनन जुर्म है. बावजूद इसके कुछ बाहरी दुकानदारों द्वारा शिक्षकों को प्रलोभन देकर किताबों की बिक्री स्कूल में की जा रही है. गांव के भोले- भाले छात्र जो स्कूल पढ़ने आते हैं, वो इस जाल में फंस जाते हैं और गलत पुस्तक खरीद लेते हैं, जो उनके किसी काम का नहीं होता है. उन्होंने कहा है, कि शहर के पुस्तक विक्रेताओं में इस विषय को लेकर भारी आक्रोश है. और जल्द ही शहर के सभी पुस्तक विक्रेता इसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे.
Exploring world