सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत जामबनी गांव के छूटु सरदार को प्रखंड कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम द्वारा संयुक्त रूप से ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया. गौरतलब है कि जामबानी गांव के 25 वर्षीय युवक छूटु सरदार जो ठीक से उठ बैठ नही सकता है और पिछले तीन वर्षों से वह विकलांगता की स्थिति से गुजर रहा है. जब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदनी ने गृह भ्रमण करने के दौरान छूटु सरदार को देखा उसकी स्थिति को देखते हुए प्रखंड कार्यालय बुलाया गया. जहां गुरुवार को सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी एवं प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम के संयुक्त हाथो से दिव्यांग छूटु सरदार को ट्राइसाइकिल प्रदान किया. जिससे दिव्यांग काफी खुश है. विशु हेम्ब्रम एवं सीडीपीओ ने उन्हें सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात कही. मिली जानकारी के अनुसार राजनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में कुछ दिनों पहले प्रखंड क्षेत्र के लगभग 168 दिव्यांगो को ट्राइसाइकिल व दिव्यांग यंत्र वितरण किया गया था. उस दौरान जो दिव्यांग वंचित रह गए थे, उन्हें भी गृह भ्रमण कर वैसे सभी दिव्यांग लाभुकों को सुविधा पहुँचाई जा रही है. इस मौके पर सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी, प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका एवं कई कर्मी उपस्थित थे.
Exploring world